Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर संसदीय उप चुनाव : अधिसूचना बुधवार को जारी होगी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर संसदीय उप चुनाव : अधिसूचना बुधवार को जारी होगी

अजमेर संसदीय उप चुनाव : अधिसूचना बुधवार को जारी होगी

0
अजमेर संसदीय उप चुनाव : अधिसूचना बुधवार को जारी होगी

अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए अधिसूचना बुधवार 3 जनवरी को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) गौरव गोयल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी। तत्पश्चात 11 जनवरी गुरूवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम वापस 15 जनवरी सोमवार तक ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 29 जनवरी सोमवार को होगा तथा मतगणना एक फरवरी गुरूवार को होगी।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करना प्रारम्भ हो जाएगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर का बाह्य व आन्तरिक क्षेत्र में कानून एवं शान्ति तथा समूचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है।

आदेश के तहत अजमेर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट परिसर के आन्तरिक क्षेत्र एवं रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जबकि तहसीलदार अजमेर नरेन्द्र सिंह सोलंकी को कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार एवं बाहर से आने वाले सड़क मार्ग पर आने वाले नाम निर्देशन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के काफिले पर निगरानी रखने तथा संबंधित फ्लाईट स्कावड से सम्पर्क स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। कानून शान्ति व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अरविंद कुमार सेंगवा होंगे।