अजमेर। स्मार्ट सिटी के नाम पर भविष्य के सुनहरे सपने संजोने वाली अजमेर की भोली भाली जनता अब खुद को ठगा सा महसूस करने लगी है। शहर को स्मार्ट बनाने के नाम पर कछुआ चाल से चल रहे विकास कार्यों ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। उस पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड कोढ में खाज सरीखा साबित हो रहा है।
आगरा गेट से लेकर मार्टिण्डल ब्रिज तथा मदार गेट से लेकर पुरानी आरपीएस तक मुख्य मार्ग पर यातायात एलिवेटेड रोड के बिखरे कार्य के कारण ब्लॉक सा है। इंडिया माटर्स चौराहे से मदार गेट तक पहुंचने के लिए आगरा गेट की तरफ रुख करना पडता है। आगरा गेट से मार्टिण्डल ब्रिज तक आना या जाना किसी जंग जितने के समान साबित हो रहा है। आलम यह है कि गाहे बगाहे आगरा गेट, पृथ्वीराज मार्ग, मदारगेट, स्टेशन रोड, कचहरी रोड, तोपदड़ा तथा मार्टिण्डल ब्रिज तक जाम के हालात बने रहते हैं।
मंगलवार को पृथ्वीराज मार्ग पर संकरे रास्ते, उखडी सडक पर रेंगते वाहनों की कतारों तथा धूल के उठते गुबार से तंग आकर दुकानदार गुस्सा गए। उनका सवाल था कि विकास के नाम पर हमारा भविष्य संवारने के नाम पर सरकारें हमारा वर्तमान क्यों खराब करने पर तुली है? एलिवेटेड रोड बनाने के नाम पर पूरी सडक को तहस नहस कर दिया गया है, जब चलने के लिए जगह ही नहीं छोडी जा रही तो लोग कैसे आएंगे, ग्राहकी कैसे होगी?
पृथ्वीराज मार्केट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई यह बताने वाला नहीं है कि एलिवेटेड रोड का काम पूरा कब होगा। निर्माण करने वाली कंपनी जब चाहती है काम चालू कर देती है जब चाहती है तब बंद कर देती है। बाजार में पहले से मंदी छाई हुई है उस पर एलिवेटेड रोड रूपी नई मुसीबत का सामना करना पड रहा है। प्रशासन के सामने कई बार ज्ञापन सौंपे पर कोई समाधान नहीं निकला। दुकानों में रखे सामान पर सडक की उडती धूल की मोटी परतें जमने लगी है, इतनी ही धूल सांस के जरिए दुकानदारों के फेंफडों में समा रही है। दुकान तक पहुंचना भी जान जोखिम में डालने के समान है।