अजमेर। राजस्थान के टोंक जिले में मासूम बच्ची और हैदराबाद में पशु चिकित्सक की रेप के बाद हत्या की जघन्य वारदात से हर शख्स खफा है, दिल दहला देने वाली इन घटनाओं के प्रति विरोध जताने के लिए गुरुवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं ने कैडल मार्च निकाला तथा स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र होकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजेन्द्र गांधी ने बताया कि देश की में महिलाओं व बालिकाओं के साथ घटित हो रही बलात्कार, हत्या व अत्याचार की घटनाओं से पूरे देश में रोष है। इसी को लेकर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, लायंस क्लब वेस्ट, लायंस क्लब शौर्य, लायंस क्लब उमंग, भारत विकास परिषद अजयमेरु, गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, हिन्द सेवा दल सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च के जरिए आक्रोश व्यक्त किया तथा दिवंगत आत्मा को श्रंद्धाजलि अर्पित की।
इस मौके पर रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि ऐसे जघन्य कृत्य के लिए किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाना चाहिए तथा खुले आम फांसी दी जानी चाहिए ताकि ऐसा अपराध करने वालों के हौसले पस्त हो सकें। लायंस क्लब के पूर्व प्रान्तपाल ओएल दवे, सतीश बंसल, गजेंद्र पंचोली, राकेश शर्मा, सुनीता शर्मा, आरके महावर, डॉ मोहम्मद रोशन, हरीश पालीवाल, राजेन्द्र मंगल, डॉ मोहम्मद रोशन, रियाज अहमद मंसूरी, अभिलाषा विश्नोई, हनुमान गर्ग, अल्ताफ घोसी, अशोक टांक, मोहन गुप्ता, ममता विश्नोई सहित बडी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।