अजमेर। भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की पुण्यतिथि पर आजाद पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
डॉक्टर मंसूर अली की अध्यक्षता में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कल्याण संस्थान अजमेर के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मौलाना आज़ाद की प्रतिमा को धोकर पुष्प मालाएं अर्पित कीं।
मौलाना आज़ाद ज़िंदाबाद, आजाद अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा मौलाना आज़ाद तुम्हारा नाम रहेगा जैसे नारों से पार्क को गूंजा दिया। इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्थान के महासचिव सैयद रब नवाज जाफरी और उपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने मौलाना आज़ाद द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान एवं उनकी शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर राजेंद्र गांधी, राजकुमार गर्ग, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, एतेज़ाद एहमद, विकास अग्रवाल, हसन मोहम्मद खान, फरीद हुसैन, मुफीस अहमद आदि मौजूद रहे।