अजमेर। स्वाभिमान ग्रुप समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने अजमेर नगरपरिषद के पूर्व सभापति शेर ए अजमेर वीरकुमार की 19वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
स्वाभिमान ग्रुप के 15-20 सदस्यों की टीम पिछले चार साल से गुजरात से आती है और वीरकुमार की विचारधारा को प्रसारित करने का सेवा कार्य करती है। स्वाभिमान ग्रुप की ओर से 22 जनवरी को वीरकुमार सर्कल पर दीपदान किया गया।
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे ऋषिघाटी स्थित वीरकुमार की समाधि पर ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने वीरकुमार की समाधि पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर, तोपदड़ा बालाजी मंदिर पर वीरकुमार जी के स्मरणार्थ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 व्यक्ति शामिल हुए।
सभी कार्यक्रमों में स्वाभिमान ग्रुप अध्यक्ष विनोद चौहान, जगदीश सोलंकी, सुरेंद्रसिंह शेखावत, संतोष मौर्य, सनाभाई बोरीसा, प्रकाश चौहान, अजयपाल सिंह, बलराज कच्छावा, विमला नागरानी, राव दलजीत सिंह, राजेश मकवाना, हेमराज राठौड़, भगवान खरे, सरला चौहान, रत्ना सोलंकी, सुमेरसिंह, मनोज सोलंकी, सुमन मकवाना, राजा साईं, अशोक गोहिल नितिन वत्स, मोनू माथुर, मनजीत सिंह राव, सोनू शर्मा, प्रकाश राठौड़ और वरनदीप सिंह के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सुंदरकांड पाठ की संगीतमय प्रस्तुति अरुण शर्मा ने दी।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई
गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बडी संख्या में कार्यकर्ता सुभाष उद्यान पहुंचे जहां सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नेताजी सुभाष बाबू अमर रहे के नारे लगाए। भारतमाता की जय के नाद से वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में सेना के पूर्व सैनिक अधिकारी सत्यनारायण चूंडावत सहित करीब 10 पूर्व सैनिक शामिल शामिल हुए।