अजमेर। कोरोना वायरस के विरूद्ध दुनिया भर में लड़ी जा रही लड़ाई के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रात्रि नौ बजे दीप जलाने के देशवासियों से किए गए आह्वान के तहत अजमेर शहर की हर गली, मोहल्ले, कॉलोनी में हजारों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किए कई जगह तो आसमान में आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले।
शहर में स्ट्रीट लाइटों तथा अस्पतालों तथा कोरोना को लेकर आपातकालीन सेवा में सक्रिय सरकारी विभाग के भवनों को छोड अन्य जगह दीपकों के प्रकाश से जगमग हो रहे थे।
इस अवसर पर हर तबके के लोगों ने अपने-अपने तरीकों से मोदी के आह्वान पर अपना योगदान दिया। अपने परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित किए। इस महामारी कि विरुद्ध लड़ रहे सभी डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों का आभार भी व्यक्त किया।
आतिशबाजी और पटाखों की आवाज सुनकर बच्चे ‘हैप्पी दिवाली’ भी कहते गए। हालांकि इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा।