Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : 23 अक्टूबर को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, रहेगी डीलर्स की हडताल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : 23 अक्टूबर को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, रहेगी डीलर्स की हडताल

अजमेर : 23 अक्टूबर को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, रहेगी डीलर्स की हडताल

0
अजमेर : 23 अक्टूबर को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, रहेगी डीलर्स की हडताल

अजमेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएशन की ओर से 23 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

एसोशिएशन की अजमेर ईकाई के अध्यक्ष संतोष बर्मन ने बताया कि राजस्थान में पडोसी राज्यों के मुकाबले टैक्स ज्यादा होने के कारण प्रदेश के पेट्रोल पंपों की बिक्री पर भारी फर्क पड रहा है।

राज्य में पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरे दूसरे राज्यों के समान करने और राज्य में प्रदेश स्तर पर एक​ समान विक्रय मूल्य करने की मांग सरकार से की गई है।

एक दिन की सांकेतिक हडताल को सफल बनाने के लिए आरपीडीए की अत्यावश्यक बैठक मंगलवार शाम को बुलाई गई जिसमें समस्त डीलर्स से सहयोग करने की अपील की गई।

एसोशिएशन ने ग्राहकों को होने वाली संभावित परेशानी के मद्देनजर समस्त पेट्रोल पंपों पर पोस्टर अथवा बैनर के जरिए हडताल संबंधी सूचना अग्रिम देने का निर्णय लिया।

बैठक में स्वास्तिक मोटर्स के पार्टनर राजेश अंबानी, एसोशिएशन सचिव दीपक ब्रहम्वर, कोषाध्यक्ष अरविंद मित्तल, सदस्य बॉबी खान, सूरजभान सिंह, अशोक जयसिंघनी, रमेश शर्मा समेत कई डीलर उपस्थित थे।

5 जुलाई को राज्य सरकार की ओर से पेटोल व डीजल पर 5 प्रतिशत वैट वृद्धि की गई थी। जिसके कारण पडोसी राज्यों की तुलना में डीजल का मूल्य 5 से 9 रुपए प्रति लीटर तक अधिक हो गया। इसे इस सारणी से समझा जा सकता है।