अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज फिर पुलिस को नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत चार से पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने अलवर गेट थाना पुलिस एवं रामगंज थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों थाना क्षेत्रों से 110 कार्टन नशीली दवाओं के बरामद किए है और तीन युवकों को हिरासत में लिया है। नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद औषधि नियंत्रक दल को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के अनुसार स्पेशल टीम के सदस्यों ने बोगस ग्राहक बनकर इन नशीली दवाओं के सौदागरों को हिरासत में लिया है। पुलिस एवं औषधि नियंत्रक दल नशीली दवाओं की जांच कर उसका आंकलन करने में जुटे हैं।
शर्मा ने बताया कि जयपुर पुलिस की सूचना पर पिछले दिनों भी अजमेर से साढ़े पांच करोड़ रुपये की नशीली दवाइयां एवं इंजेक्शन बरामद किए गए थे जिसका मुख्य आरोपी श्याम सुंदर मूंदड़ा अभी फरार है।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए मुकेश हरिजन, कमलेश एवं उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले से ड्रग माफियाओं को गिरफ्तार कर इनकी चैन को तोड़ने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।