Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट

अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट

0
अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट


अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान शहर में तंबाकू उत्पादों की अवैध रूप से बिक्री तथा कालाबाजारी करने वालों पर लगाम कस रही पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। कि​श्चियनगंज थाना क्षेत्र स्थित गणेश गुवाडी में एक युवक को पुलिस ने लाखों के माल समेत धर दबोचा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तेवतिया और सीओ नार्थ डॉ प्रियंका ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर में नाकाबंदी और गश्त की जा रही है। बीती रात भी गश्त के दौरान स्पेशल टीम के सहयोग से किश्चियनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने सतत निगरानी के बाद पंचशील नगर के पास गणेश गुवाडी स्थित एक मकान पर रात करीब 10 बजे छापा मारा। मकान नंबर 1147 में अवैध से तंबाकू उत्पाद संग्रहण करने तथा कालाबाजारी करते बिहार निवासी विनय प्रसाद साहू को धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार आरोपी विनय प्रसाद साहू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जो करीब 20 साल से अजमेर में रहकर तुंबाकू उत्पाद कारोबार से जुडा है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह तंबाकू उत्पाद दुकानों पर सप्लाई करने का काम करता है। इस कारण लॉकडाउन से पहले तंबाकू उत्पाद खरीद कर अपने घर में जमा कर लिए थे। लॉकडाउन के चलते बाजार में तंबाकू उत्पादों की कमी होने पर अपने द्वारा स्टोर किए गए माल को ग्राहकों को अधिक मूल्य पर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा था।

इतना माल बरामद हुआ

मौके पर मिराज तंबाकू के 13640 पाउच, तानसेन गुटखा व जर्दा के 40700 पाउच, विमल जर्दा के 3 पैकेट, 21 सौ गुटखा के 86 पैकेट, जाफरी पान मसाला के 3581 पाउच, 30 नंबर बीडी बंडल 3680, पताका बिडी के बंडल 380, गोल्ड फ्लैक मिंट के 620 पैकेट, मर्लेबोरो के 480 पैकेट, गोल्ड फ्लैक किंग सिगरेट के 40 पैकेट, विल्स क्लासिक सिगरेट का 1 पैकेट, फोर स्क्वायर प्रिमियम सिगरेट के 500 पैकेट, ब्लैक डीजेरोम सिगरेट के 80 पैकेट, रजनी गंधा गुटखा व जर्दा के 1836 पाउच, गोल्ड किंग सिगरेट के 400 पैकेट, गोल्ड फ्लैक प्रिमियम सिगरेट के 1000 पैकेट, गोल्ड फ्लैक लक्जरी सिगरेट के 1500 पैकेट, गोल्ड फ्लैक सुपर स्टार सिगरेट के 500 पैकेट तंबाकू उत्पाद जिसकी कीमत दस लाख रुपए से अधिक आंकी गई है, जब्त किया गया। मौके पर ही बेचे गए माल की राशि जो करीब छह लाख 97 हजार 300 रुपए भी कब्जे में ली गई।

पुलिस की इस टीम ने की मेहनत

आरोपी की सतत निगरानी और धरपकड में एएसआई नाथूलाल, हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, कांस्टेबल राजेश, जगदीश, स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल रणवीर सिंह, जगमाल, कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, रामबाबू, सुनील, सीताराम शामिल रहे।

यह भी पढें
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अजमेर दरगाह के ट्रस्टी का कोरोना से निधन
अन्य जिलों में फंसे मजदूरों का लाने को अजमेर से रोडवेज की 25 बसें रवाना
क़ोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निभाई शानदार भूमिका : डा. सतीश पूनियां
पूर्णबंदी सही कदम, ग्रीन जोन में इससे बाहर निकलने की बनें योजना : मोदी