Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : पोल्ट्री फार्मर्स ने धूमधाम से मनाया विश्व अंडा दिवस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पोल्ट्री फार्मर्स ने धूमधाम से मनाया विश्व अंडा दिवस

अजमेर : पोल्ट्री फार्मर्स ने धूमधाम से मनाया विश्व अंडा दिवस

0
अजमेर : पोल्ट्री फार्मर्स ने धूमधाम से मनाया विश्व अंडा दिवस

अजमेर। विश्व अंडा दिवस शुक्रवार को निकटवर्ती बबाइचा गांव के पोल्ट्री फार्मर्स ने धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर वीरबैक कम्पनी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कंपनी के प्रतिनिधि सुनील यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आलोक खरे ने पोल्ट्री फार्मर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राजस्थान में जनमानस में अंडे को प्रतिदिन दैनिक भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाने का अवसर है। राजस्थान अंडे की खपत बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में खपत बढना ही अंडा उत्पादकों की चल रही समस्याओं का समाधान का एकमात्र हल है।

खरे ने पोल्ट्री फार्मिंग में अधिक से अधिक अंडा उत्पादन करने, अंडे की उत्पादन लागत कम रखने और अंडे की गुणवत्ता का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर फार्मर्स की समस्याओं का भी निराकरण किया गया। अंत सभी प्रतिभागियों को अंडे खिलाए गए। कार्यक्रम में पोल्ट्री फार्मर मुन्ना शेरानी, हामिद, सलमान, उस्मान, नसरू, सद्दीक आदि शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि हर साल माह अक्टूबर के दूसरे शुक्रवार को दुनियाभर में विश्व अंडा दिवस मनाया जाता है। अंडा उत्पादन व्यवसाय से जुड़े हुए सभी लोगों के लिए यह एक वार्षिक पर्व है जिस अवसर पर अंडे की गुणवत्ता के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया जाता है।

मरीजों को निशुल्क अंडे वितरित

पोल्ट्री एमआर ग्रुप की ओर से विश्व अंडा दिवस पर मेडिकल कालेज के सामने स्टाल लगाकर मरीजों को निशुल्क अंडे वितरित किए गए। ग्रुप के प्रतिनिधि यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि पोल्ट्री मेडीसिन से जुडे सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इसी तरह विश्व अंडा दिवस पर जेनोन फार्मा के नीरज गोयल ने केसरगंज में आयोजित कार्यक्रम में डा आलोक खरे से केक कटवाया और आगंतुक मेहमानों को अंडे खिलाए। दवा कंपनियों के अनेक प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।