अजमेर। देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 855वीं जयन्ती के मौके पर आयोजित गायन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम वर्ग में दिव्यांशी रांका ने पहला, कार्तिक हल्दानिया दूसरा तथा मंयक रायसिंघाणी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय वर्ग में प्रथम उज्जवल लोढा, द्वितीय पृथ्वी रांका व तृतीय गरिमा चौरासिया रहीं साथ ही सांत्वना पुरस्कार के लिए देवांश चौरासिया चुने गए। वरिष्ठजनों में पण्डित राजू शर्मा व हरिनारायण प्रजापति को विशेष प्रस्तुतियों पर पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मण्डल के सदस्य मोहन तुलस्यिाणी व आभा भारद्वाज़ ने परिणाम घोषित किए।
इन प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। भारतीय इतिहास संकलन व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जाते है।