Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बड़गांव में आरयूबी संख्या 5 पर पानी भरने की समस्या यथावत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बड़गांव में आरयूबी संख्या 5 पर पानी भरने की समस्या यथावत

बड़गांव में आरयूबी संख्या 5 पर पानी भरने की समस्या यथावत

0
बड़गांव में आरयूबी संख्या 5 पर पानी भरने की समस्या यथावत

अजमेर। अजमेर-चित्तौड़ खंड पर आदर्शनगर के समीप बड़गांव स्थित आरयूबी संख्या 5 पर बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं निकला सका। जिस जगह से नाली बनाई जानी है वह खेत मालिक की भूमि है। वह भूमि देने को तैयार नहीं हो रहा।

रेल्वे के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक के अनुसार पानी भरने का मुख्य कारण आरयूबी संख्या 5 पर पास में स्थित गांव व संपर्क सड़क का ढलान आरयूबी संख्या 5 की तरफ होना है। गांव के पानी की निकासी के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई नाली इत्यादि नहीं होने से गांव का सारा पानी आरयूबी में एकत्र हो जाता है।

इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से गांव के सरपंच को भी कई बार संपर्क कर अवगत कराया, मौका मुआयना भी कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए आरयूबी के अप्रोच से एक नाली बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया ताकि गांव का वेस्ट वाटर/बरसात का पानी आरयूबी के अंदर न आए।

इस संबंध में ग्राम पंचायत की ओर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण यह कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस स्थान पर नाली बनानी है उस स्थान पर खेत है तथा खेत के मालिक द्वारा आपत्ति जताई गई है कि वह अपने खेत में से नाली नहीं बनाने देगा। इस कारण से उक्त समस्या की यथास्थिति बनी हुई है।

यदि गांव की संपर्क सड़क और आस पास खेत व घरों का पानी इस आरयूबी में नहीं आने दिया जाए और निकासी के लिए ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में नाली का निर्माण कर दिया जाए तो आरयूबी संख्या-5 में पानी भरने की समस्या का समाधान संभव है।