Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : लाॅकडाउन-4 में पुष्कर का जोन स्पष्ट नहीं - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : लाॅकडाउन-4 में पुष्कर का जोन स्पष्ट नहीं

अजमेर : लाॅकडाउन-4 में पुष्कर का जोन स्पष्ट नहीं

0
अजमेर : लाॅकडाउन-4 में पुष्कर का जोन स्पष्ट नहीं

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर को राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन-4 के दौरान किस जोन में रखा है यह साफ नहीं है।

खास बात यह है कि पिछले चैबीस घंटे में पुष्कर के निकटवर्ती क्षेत्रों से पोजिटिव केस निकलकर सामने आ रहे है। बावजूद इसके सरकार का ध्यान पुष्कर पर नहीं गया है। यहां आज भी विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी भी है।

राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन-4 के लिए घोषित जोन वाइस क्षेत्रों में अजमेर जिले को तीनों जोन में रखा गया है। इनमें अजमेर शहर, ब्यावर, पीसांगन, केकड़ी को रेड जोन, नसीराबाद, किशनगढ़, अरांई, जवाजा, श्रीनगर को औरेंज जोन, मसूदा, सरवाड़, सिलोरा, भिनाय को ग्रीन जोन में स्थान दिया गया है। लेकिन पुष्कर किस जोन में है इसका खुलासा नहीं किया गया है जो कि लॉकडाउन-4 की बड़ी आवश्यकता है।

इधर, मंगलवार को अजमेर जिले से राज्य स्तरीय मेडिकल रिपोर्ट में एक पोजिटिव आने से आंकड़ा 257 तक पहुंच गया है जबकि अजमेर संभाग का नागौर 16 पोजिटिव के साथ ऊपर है। इसके अलावा टोंक में एक पोजिटिव तथा भीलवाड़ा में कोई नया पोजिटिव सामने नहीं है।