अजमेर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेरह फरवरी को अजमेर जिले के रुपनगढ़ एवं सुरसुरा में किसान सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी के दौरे की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रुपनगढ़ सभास्थल का दौरा भी कर लिया है। गांधी 13 फरवरी को किशनगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से ट्रैक्टर रैली के जरिए रुपनगढ़ पहुंचेंगे जहां माधव गौशाला के पास स्थित मैदान पर किसानों एवं कांग्रेसजनों को संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि गांधी की इस सभा में सभी लोग ट्रैक्टर पर ही रहेंगे और गांधी भी ट्रैक्टर से ही सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए कांग्रेसी नेता हारुन युसुफ ने गोलाकार स्थिति में ट्रैक्टरों को मय ट्रॉली खड़ा रखने के लिए कहा गया है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गांधी सभा को संबोधित कर केंद्र सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करेंगे। गांधी सुरसुरा में लोक देवता तेजाजी महाराज के दर्शन भी करेंगे।