अजमेर। अजमेर रेल मंडल ने यात्री दबाव के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों की संचालन अवधि को बढ़ाया है।
मंडल सूत्रों के अनुसार जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रेल सेवा तथा मावली-मारवाड़ जंक्शन-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा के संचालन अवधि आगामी एक जनवरी से 30 जून तक बढ़ाया गया है। साथ ही मारवाड़ जंक्शन से दो जनवरी से एक जुलाई तक विस्तार किया गया है। रेलसेवा का संचालन समय एवं ठहराव यथावत रहेगा।
रेल प्रबंधन ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलगाड़ियों में वातानुकूलित डिब्बों की भी अस्थायी तौर पर बढ़ोत्तरी की है। यह सुविधा उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस, हिसार-कोयंबटूर-हिसार, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी में एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है।