अजमेर। उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल ने करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर की दूरी केवल सात घंटे में पूरी कर मालगाड़ी संचालन में नया मुकाम हासिल किया है।
मंडल ने अजमेर के मदार एवं गुजरात के पालनपुर के बीच विशेष मालगाड़ी का संचालन एकल कर्मीदल के जरिये 437.55 किलोमीटर की दूरी महज सात घंटे में पूरी कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले यह दूरी पूरा करने में 14 घंटों से ज्यादा का समय लग जाता था। पहले गाड़ी संचालन के दौरान दोहरा स्टाफ रखा जाता था जिससे रेलवे को श्रम सहित राजस्व की हानि होती थी, लेकिन अब स्टाफ के साथ राजस्व एवं समय की भी बचत होगी।
अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परशुरामका ने इस उपलब्धि पर परिचालन से जुड़े सभी को सफलता पर बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर किये गए इस पहले प्रयास के बाद अब आने वाले दिनों में मालगाड़ियों की गति सीमा बढ़ाई जाएगी। शनिवार को विशेष मालगाड़ी का संचालन का प्रथम प्रयास परिचालन प्रबंधक मिहिर देव के नेतृत्व में किया गया।