अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल को रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आयोजित एक समारोह में आईएसओ 14001-2015 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधीन जयपुर व जोधपुर के बाद अजमेर तीसरा रेलवे स्टेशन है जिसे उक्त प्रमाणपत्र से नवाजा गया है।
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि आईएसओ 14001-2015 संपूर्ण भारतीय रेलवे के ए-1 श्रेणी के 37 स्टेशनों पर प्रस्तावित है जिसके तहत अब अजमेर रेलवे स्टेशन पर भी इसे प्रमाणंक के जरिए नवादा गया है।
उन्होंने बताया कि मित्तल टेक्नोलॉजी सर्विसेज के माध्यम से यह प्रमाणपत्र हासिल हुआ है जो पिछले एक वर्ष पर स्टेशन की व्यवस्थाओं पर आधारित है। इनमें सोलर प्लांट लगाने से लेकर सफाई व्यवस्था, पानी की बचत, प्लेटफॉर्म संख्या 1 तथा वीआईपी लॉंच में पौधारोपण के साथ पॉलीथीन कैरी बैग के कम से कम प्रयोग, बायो टॉयलेट की स्थापना, स्टेशन पर बोतल क्रशिंग प्लांट की स्थापना, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे काम शामिल है। इस प्रमाणपत्र के अंतर्गत पर्यावरण के तत्व पानी, हवा, शोर को जांच कर पर्यावरण मंत्रालय के मानकों के अनुरुप दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृहसज्जा प्रबंधक संतोष विजय तथा स्टेशन निर्देशक आरएल देवड़ा सहित कई रेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।