Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer railway station : second entry gate inauguration-अजमेर रेलवे स्टेशन के दि्वतीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर रेलवे स्टेशन के दि्वतीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण

अजमेर रेलवे स्टेशन के दि्वतीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण

0
अजमेर रेलवे स्टेशन के दि्वतीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण

अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद के चलते सोमवार को यात्री सुविधाओं में विस्तार की सौगात मिली। तोपदडा में पालबीचला की ओर बनाए गए स्टेशन के दि्वतीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने किया।

तोपदड़ा पालबीचला क्षेत्र में बनाए गए इस नए प्रवेश द्वार के लोकार्पण कार्यक्रम अवसर पर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, सुरेशसिंह रावत एवं महापौर धर्मेंद्र गहलोत भी उपस्थित रहे।

नए प्रवेश द्वार पर यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए सभी तरह की व्यवस्था जुटाई गई है। यहां लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, उद्घघोषणा सिस्टम, टिकट बुकिंग कार्यालय आदि की समुचित व्यवस्था दी गई है।

यादव ने मल्टी लेवल पार्किंग के प्रथम चरण, नए प्रतीक्षालय, बुकिंग आफिस, डीलक्स पे एंड यूज टायलेट, डिजिटल रेल म्यूजियम का शुभारंभ किया तथा प्लेटाफार्म नंबर 6 पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, लिफ्ट तथा एस्कलेटर का शिलान्यास किया। रेल उद्यान तथा रेल म्यूजियम का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष शिवशंक हेडा, बीजेपी देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, पूर्व महापौर सुरेन्द्र सिंह शेखावत, धर्मेश जैन, सोमरतन आर्य, पार्षद संतोष मौर्य, एडवोकेट राजेश टंडन, सैयद मोहम्मद सलीम  समेत शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे।