अजमेर। राजस्थान के अजमेर में नगर निगम दशहरा मेला महोत्सव के तहत पांच अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर 65 फीट से ज्यादा ऊंचे रावण का दहन कराएगा।
स्थानीय पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में साथ ही 45-45 फीट के कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का भी दहन होगा। इससे पहले रामभक्त हनुमान अशोक वाटिका का दहन करेंगे। फतेहपुर सीकरी के शब्बीर अहमद अपने पंद्रह सदस्यों की टीम के साथ रावण के पुतलों के निर्माण में जुटे हुए हैं।
शब्बीर ने बताया कि इस बार भी रावण के पुतले मे तलवार घूमेगी, रावण मुंह से अंगारे उगलेगा, पलकें झपकाएगा उसका नाभि चक्र घूमेगा जिसमे भगवान श्रीराम अग्निबाण के जरिए वध करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार रावण के पुतले की खास बात यह होगी कि दस मुंह वाले दशानन का एक एक मुंह रिमोट से उड़ाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रावण दहन से पूर्व उसकी अट्टहास सुनने एक लाख से ज्यादा की संख्या पटेल मैदान पहुंचती है और बच्चों के साथ बड़े भी रोमांचित हो उठते हैं।