अजमेर। महान हिन्दू सनातन संस्कृति के सम्मान एवं हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में 26 जून को लोेको ग्राउड परशुराम मंदिर से कलेक्ट्रेट तक संत महात्माओं की अगुवाई में सकल हिन्दू समाज द्वारा विशाल हजारों की तदाद में हिन्दू शांति मार्च निकाला गया था।
सकल हिन्दू समाज की ओर से संत महात्माओं की मौजूदगी में रसोई बेनकॉट हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में अजमेर के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर नृसिंह मंदिर होलीदड़ा के महन्त श्याम सुंदर शरण देवाचार्य ने कहा कि जाति पंथ से ऊपर उठकर राष्ट्र व सनातन धर्म की बात आने पर सब संगठित होकर साथ चलें। विशाल शांति मार्च मेरे जीवन का सबसे आनंद पूर्वक क्षण था, अब हिन्दू समाज जागृत हो रहा है उसे आत्मचिन्तन कर इस उत्साह को बनाए रखना होगा। समाज के आवहान पर हमेशा आगे होकर अपना सर्वोच्च न्यौछावर होने के लिए तैयार रहना चाहिए।
चित्ती योग संस्थान की साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा कि अपनी स्वयं की शक्ति को पहचान कर संगठित होकर किया गया यह प्रदर्शन राष्ट्र प्रेम का प्रदर्शन है। यह शान्ति मार्च नहीं महाउत्सव है, इस अग्नि को चेतन रखना होगा। सभी समाज पंथ, संगठन, संस्था, धर्म सामूहिक रूप से एक पथ पर चलकर संदेश देने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए।
अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय महामंत्री महन्त सेवानंद गिरी ने कहा कि हमें अपनी शक्ति, कठिनाईयों के मार्ग को पहचानकर और उसके समाधान के लिए पूरी ताकत के साथ केन्द्रित होकर सनातन धर्म को बनाए रखना होगा।
कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए सुनील दत्त जैन ने कहा कि अजमेर के सभी व्यापारी, सामाजिक संगठन, सभी जाति बिरादरी के बंधु व सामान्य दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति के साथ सभी चालक एसोशिएसन ने जो सहयोग सकल हिन्दू समाज के इस रैली में दिया है, इस ऊर्जा को बरकरार रखना आवश्यक है।
सभी आंगुतकों का स्वागत संत महात्माओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ओम राय ने काव्य गीत प्रस्तुत किया। संतों का परिचय शशि प्रकाश इंदौरिया ने कराया।
इस अवसर पर पुष्कर के महन्त वासुदेवानन्द गिरि, विधायक वासुदेव देवानानी, अनिता भदेल, समाज बंधु कालीचरण खंडेलवाल, चरणजीत सिंह, सूरज नारायण, अनिल भारद्वाज, शीतलमल प्रजापति, गोपाल गोयल, बाबू सिंह पंवार, होतचंद, तुलसी सोनी, दिलीप मंघानी, राजेन्द्र खंडेलवाल, मोती जेठानी, ओम मुद्गल, नरेश मुद्गल, आनंद अरोड़ा, कमलेश हेमनानी, भवानी पंवार, राजेश गोयल, बीएस वालिया, नरेन्द्र सिहं छाबड़ा, नीरज पारीक, अशोक मेघवाल, किशोर टेकवानी, जगदीश प्रसाद साहू, सुशील सोनी, दिलीप सिंह, शिवरत्न वैष्णव, सुरेश तबोली, हरीश पेन वाला, बलजीत वालिया, अजय जैन, दिलीप, साजन छबलानी, गौरव भाटी, कंवल प्रकाश किशनानी, रामा अवतार, सुनील भगतानी, उमेश गर्ग सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।