अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ़ थानाधिकारी तथा सहायक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत मामले में निलंबित कर दिया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के सोमवार को सहायक पुलिस निरीक्षक घासीराम चौधरी को चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने तथा थानाधिकारी सियाराम विशनोई ब्यूरो की इस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार होने के बाद इस मामले में दोनों को निलंबित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि रूपनगढ़ थाने में दर्ज एक प्रकरण में लाभ पहुंचाने के मामलें में चुरु जिले के कानोता गांव निवासी एवं परिवादी रामप्रसाद गोदारा से रिश्वत मांगी गई थी। परिवादी की शिकायत ब्यूरो टीम ने रुपनगढ़ पहुंचकर कार्रवाई की जिसमें इसकी भनक लगने पर थानाधिकारी सियाराम विश्नोई फरार हो गए जबकि एएसआई घासीराम चौधरी को रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।
मादक पदार्थ बेचने के लिए घूम रहे दो आरोपी अरेस्ट
अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना अधिकारी पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि आनासागर चौपाटी के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछा और तलाशी ली तो उनके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। ये लोग इस मादक पदार्थ को बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एनएन जॉन एवं नितेश सांवरिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों, उनकी गाड़ी तथा मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पता लगा रही है कि मादक पदार्थ वे किसको बेचने जा रहे थे और कहां से लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।