अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने बुधवार को अजमेर में एक संविदा कर्मी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार लिया।
ब्यूरो के जयपुर मुख्यालय में वृत्त निरीक्षक हेमंत वर्मा ने बताया कि नई दिल्ली नाइस रोडलाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर पूरण सिंह ने ब्यूरो के जयपुर मुख्यालय में शिकायत की थी कि अजमेर परिवहन विभाग द्वारा उनके ट्रक का चालान किया गया था। उसके 6500 रूपए जुर्माना भी लगाया गया है।
उक्त चालान जमा करने की एवज में अजमेर परिवहन विभाग में संविदाकर्मी श्रवण कुमार दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, वह 1500 रुपए पर सहमत हो गया है।
उन्होंने बताया कि सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के दल ने अजमेर के परिवहन कार्यालय में जाल बिछाया और कार्यालय की चालान शाखा में कार्यरत संविदा कर्मी श्रवण कुमार को पूरण सिंह से 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। श्रवण कुमार को कल ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।c