अजमेर। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने इस साल छात्रसंघ चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करते हुए सोमवार का प्रदर्शन किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सांखला के नेतृत्व में कालेज प्रशासन, संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति, संस्कृत शिक्षा निदेशक, संस्कृत शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
सांखला ने बताया कि राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का वर्तमान भवन अत्यधिक जर्जर अवस्था में है। नवीन भवन बने दो साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पुराने भवन में ही कालेज संचालित किया जा रहा है। इसके विरोध में छात्र छात्राओं ने एकराय होकर छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार किया है।
उन्होंने बताया कि कालेज को नए भवन में स्थानांतरित किए जाने को लेकर पूर्व में कई बार ज्ञापन सौंपे गए तथा आंदोलन किए गए। मुख्यमंत्री आवास पर जाकर छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सूचना दी और ज्ञापन ओर प्रदर्शन की प्रतिलिपियां भी दी। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।
वर्तमान भवन को नवीन भवन लोहागल में शिफ्ट करने की मांग को लेकर छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार रहेगा। प्रदर्शन के दौरान पूर्व संयुक्त सचिव लोकेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, हिमांशु दाधीच, कुलदीप शर्मा, लखन, विष्णु शर्मा, मनीष, मनोज दायमा, विकास, गणेश, राहुल गौड़, हिमांशु सांखला, विशाल, पंकज, खुशबू कहलात, शाश्वती, ज्योति, अनिता, पल्लवी, दीपांजलि, मोनिका, तन्नू, मनीषा, गोविन्द इत्यादि महाविद्यालय विद्यार्थी मौजूद रहे।