Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : पुष्कर में पीसांगन के भांवता गांव में निषेधाज्ञा लागू - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पुष्कर में पीसांगन के भांवता गांव में निषेधाज्ञा लागू

अजमेर : पुष्कर में पीसांगन के भांवता गांव में निषेधाज्ञा लागू

0
अजमेर : पुष्कर में पीसांगन के भांवता गांव में निषेधाज्ञा लागू

अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बुधवार को भांवता ग्राम में निषेधाज्ञा लागू की गई। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर अर्तिका शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए भांवता ग्राम में अविलम्ब प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किए गए।

उन्होंने आदेश में कहा कि आम-जन में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो सकता है। इससे मानव जीवन एवं लोक स्वास्थ्य बड़े पैमाने पर विक्षुब्ध हो सकता है। क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाए रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि पीसांगन थाना क्षेत्र के ग्राम भावता के मुख्य चौराहे से लक्ष्मण सिंह राजपूरोहित के मकान तक के दाई तरफ का क्षेत्र, दूसरी तरफ मुख्य चौराहे से पीसांगन रोड पर धर्मशाला के पास से भडभूजा गली से माता जी के मंदिर तक समस्त बाई तरफ का क्षेत्र, मुख्य चौराहे से हनुमान जी की राशन की दुकान तक का ग्रामीण रास्ता के सम्पूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा आगामी आदेश तक लागू की गई है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए इन क्षेत्रों में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर साधारणतया आवागमन नहीं करेंगे। इन क्षेत्रों में अवस्थित समस्त व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री (चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर) शिक्षण संस्थाओं, रेस्टोरेंट, होटल खोमचे, खाने-पीने इत्यादि की वस्तु रखने वाले केन्द्र, दुकाने एवं फेरी वाले बन्द रहेंगे तथा समस्त सामूहिक मानवीय गतिविधियां, रैली, जुलूस सभा इत्यादि पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा क्षेत्रों में पूर्व में जारी समस्त प्रकार की स्वीकृतियां, अनुमति पत्र एवं पास तुरन्त प्रभाव से निरस्त किए गए हैं। इन क्षेत्रों में समस्त प्रकार के निजी भारी एवं हल्के मोटर व्हीकल का आवागमन भी पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। अग्निशमन वाहन, तहसीलदार द्वारा अनुमत विशेष कर्फ्यू पास धारण करने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

समस्त अन्तर्राज्यीय आवागमन के साधनों पर इन क्षेत्रों में रूकने पर प्रतिबन्ध रहेगा। इन क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित एंट्री पॉइण्ट में चिकित्सा विभाग की टीम नियुक्त की जाएगी। जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करे और किसी भी व्यक्ति का प्रतिबंधित क्षेत्रों में बाहर निकलना निषेध रहेगा।

दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएंं उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार डोर-टू-डोर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए तहसीदार अजमेर द्वारा सीमित मात्रा में औचित्य पूर्ण पास जारी किए जाएंगे। पुलिस रसद विभाग, चिकित्सा विभाग एवं निषेधाज्ञा क्षेत्रों में नियुक्त फ्लांइग स्कॉड द्वारा कालाबाजारी जमाखोरी, मूल्य वृद्धि के, विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विकास अधिकारी पीसांगन कोविड-19 के प्रावधानों के तहत निषेधाज्ञा क्षेत्रों की परिधि में सेनेटाईजेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही निषेधाज्ञा क्षेत्र में आने वाले समस्त रास्तों पर अवरोध अथवा खुदाई कर किसी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश रोकने का कार्य भी करेंगे। यह प्रतिबन्ध अतिआवश्यक चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों के लिए लागू नहीं होगा।

इन क्षेत्रों की समस्त चिकित्सालय एवं चिकित्सा सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होगी। चिकित्सालय, मेडिकल स्टोर एवं चिकित्सा सेवाआें से जुड़े हुए संस्थान भी इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। खाद्य सामग्री, मेडिकल टीम, सफाई कर्मी, मीडिया एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों को प्रतिबन्ध से मुक्त रखा गया है।

कोई भी व्यक्ति प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी एक्ट 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारत देश में प्रचलित विभिन्न अधिनियम के सुसंगत विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।