![अजमेर : शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परस्पर भिडे कांग्रेस कार्यकर्ता अजमेर : शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परस्पर भिडे कांग्रेस कार्यकर्ता](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/06/congress-1.jpg)
अजमेर। चीन से लगती सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान अजमेर में शहीद स्मारक पर कांग्रेस के दो कार्यकर्ता कहासुुनी के बाद आपस में भिड गए। देखते ही देखते लात घूंसे चले और चेहरे से खून भी टपकने लगा।
सुबह अजमेर कांग्रेस की ओर से स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक परिसर में चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जमा थे। मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में दो कार्यकर्ता गुत्थमगुत्था हो गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनों में लात घूंसे चलने लगे।वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दोनों को अलग कराया।
बताया जा रहा है कि विवाद फोटो खिंचने को लेकर हुआ। शमशुद्दीन नामक एक कार्यकर्ता ने सोना धनवानी पर फर्जी मीडियाकर्मी बनकर सबके बीच घुसकर व्यवस्था बिगाडने का आरोप लगाया। इस बीच शहर अध्यक्ष विजय जैन ने अनुशासनहीनता के लिए जिम्मेदार कार्यकताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।