अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 808वां सालाना उर्स 25 फरवरी से आयोजित होगा। कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में आठ फरवरी तक तैयारियों के लिए मेले से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैँ।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से ख्वाजा साहब का सालाना उर्स आयोजित होगा, इसके लिए सुरक्षा, पुलिस बंदोबस्त, दरगाह में सीसीटीवी कैमरे, दरगाह क्षेत्र में खुलेआम अवैध सिलेंडरों का उपयोग, अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
शर्मा ने बताया कि जायरीन के ठहरने की कायड़ विश्राम स्थली पर एडीए द्वारा पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्था और दरगाह के अलावा पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आठ फरवरी के बाद मेले के संबंध में एक और समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उर्स का झंडा चांद दिखाई देने पर 19 या 20 फरवरी को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा, इसके साथ ही उर्स अनौपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। उसके बाद रजब महीने का चांद दिखाई देने पर उर्स का शुभारंभ 25 फरवरी से होगा और उसी दिन जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा।
कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स को देखते हुए अजमेर रेल मंडल ने जहां जायरीन की सुविधाओं के लिए उर्स मेला स्पेशल चलाने का फैसला लिया है वहीं राजस्थान परिवहन निगम भी हमेशा की तरह सौ अतिरिक्त रोडवेज बसें मेले के लिए लगाने पर विचार कर रहा है।