Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ख्वाजा के सालाना उर्स 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ होगा आगाज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ख्वाजा के सालाना उर्स 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ होगा आगाज

ख्वाजा के सालाना उर्स 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ होगा आगाज

0
ख्वाजा के सालाना उर्स 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ होगा आगाज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वे सालाना उर्स ’ उर्स मेला 2023 का 18 जनवरी को चढ़ने जा रहे झंडे की रस्म के साथ ही आगाज हो जाएगा।

अजमेर कलक्टर ने आज जिलाधीशालय सभागार में उर्स मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

उन्होंने बताया कि उर्स में भारतीय रेल द्वारा 32 से अधिक ट्रेनें उपलब्ध रहेगी जिनमें से कुछ विशेष ट्रेनें होंगी। साथ ही रोडवेज द्वारा जायरीन के लिए पचास से अधिक रोडवेज बसें रिजर्व रहेंगी। आठ डिस्पेंसरियां चिकित्सा व्यवस्था में चौबीस घंटे संचालित की जाएगी। दरगाह क्षेत्र के स्थापित सभी कैमरे कार्यशील रहेंगे तथा लोकल टैम्पो किराए की निर्धारित दरें मुख्य स्थानों पर चस्पा की जाएंगी ताकि जायरीन को सुविधा रहे।

जिलाधीश शक्तियों का उर्स मेले का सार्वजनिक अवकाश 27 जनवरी को रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अंजुमन सदर गुलाम किबरिया, सचिव सरवर चिश्ती भी मौजूद रहे।

अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बताया कि 22 जनवरी को चांद रात होगी और 23 जनवरी को सालाना उर्स का विधिवत आगाज होगा। इस दौरान जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा और उर्स के मुबारक मौके पर तीन गुस्ल की रसूमात अदा की जाएगी।