अजमेर। श्रीराम सेना हिन्दुस्तान की अजमेर ईकाई की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जेपी नगर मदार स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत करीब 115 बच्चों को प्रति छात्र 4 कापियों का सेट, पेंसिल, तिल के लड्डू, बिस्कुट तथा छोटे बच्चों को स्लेट व पट्टी पहाडा, वितरित किए गए।
प्रदेशाध्यक्ष देवीलाल सोनी गरीब बच्चे हमारे छोटे भाई बहिन हैं, इनकी मदद व सहयोग करने को हमेशा तैयार हैं। सेवा कार्यों से जुडा संगठन श्रीराम सेना भविष्य में भी इसी तरह समाज के हर वर्ग के लिए साथी की तरह भूमिका निभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेगा।
इस अवसर पर जिला सचव जितेन्द्र सिंह, शहर अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप, तहसील प्रमुख योगेश, उत्तर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बंटी भाई, प्रचार मंत्री रिया, सुरेन्द्र जैन, राजकुमार जैन, जीतू रावत, सुशीला लाजवन्ती, अनिता राव, वार्ड प्रमुख शंकर मेहरा, सन्नी रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।