अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिंधी समाज ने सिंधी भाषा मान्यता की पूर्व संध्या पर आज सरकार से सिंधी भाषा विश्वविद्यालय खोलने तथा राजस्थान सिंधी अकादमी के शीघ्र गठन की मांग की है।
अजमेर निवासी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र तीर्थानी ने आज एक संगोष्ठी में सिंधी भाषा के ज्ञान एवं रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से सिंधी भाषा विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की है तथा राजस्थान सरकार से विश्वविद्यालय में सिंधी शोधपीठ प्रारंभ कर शोध कार्यों के लिए उच्च स्तरीय सहयोग की मांग की है।
10 अप्रैल 1967 को संविधान की आंठवी अनुसूची में मान्यता प्राप्त सिंधी भाषा दिवस पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने सिंधी समाज को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राठौड़ ने कहा कि देश की सशक्त प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के संविधान में सिंधी भाषा को मान्यता प्रदान करवाकर देश को अनेकता में एकता का संदेश देते हुए भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
वर्तमान में सिंधी भाषा की अकादमियों, कौंसिल और आयोग बनने का रास्ता बना तथा सिंधी भाषा का विकास सुनिश्चित हुआ। अजमेर सिंधी समाज के मोहन चेलानी ने राठौड़ को समाज की ओर से ज्ञापन देकर प्रदेश में राजस्थान सिंधी अकादमी के शीघ्र गठन की मांग की है।