Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सन्तों की विशेष सुरक्षा की मांग को लेकर सिन्धी समाज ने सौंपा ज्ञापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सन्तों की विशेष सुरक्षा की मांग को लेकर सिन्धी समाज ने सौंपा ज्ञापन

सन्तों की विशेष सुरक्षा की मांग को लेकर सिन्धी समाज ने सौंपा ज्ञापन

0
सन्तों की विशेष सुरक्षा की मांग को लेकर सिन्धी समाज ने सौंपा ज्ञापन

अजमेर। विगत दिनों से कतिपय समाजकंटकों द्वारा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन एवं देश भर में अन्य सिंधी सनातनी सन्तों और भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही धमकियों से असुरक्षा का माहौल बन गया है। कुछ समाजकंटकों द्वारा श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब जी के प्रकरण में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन सहित सक्रिय अन्य सभी सिंधी सन्तों को लगातार धमकियां देकर आहत करने का प्रयास किया जा रहा है।

सिन्धी समाज की ओर से मुख्यमंत्री राजस्थान को कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि सर्व हिन्दू समाज के अग्रणी महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन सहित समस्त साधू और संत समाज को विशेष सुरक्षा प्रदान करते हुए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उन्हें पाबंद किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, महासचिव गिरधर तेजवाणी, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संत सम्पर्क प्रमुख मोहन तुलस्यिाणी, जिलामंत्री रमेश वलीरामाणी, अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी, कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा, सिन्धी समिति के अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, हरकिशन टेकचंदाणी, भगवान साधवाणी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के शंकर सबनाणी, भगवानदास, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष राम बलवाणी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन लालवाणी, पूर्व पार्षद भागचंद दौलताणी, प्रकाश मूलचंदाणी, लक्षमणदास दौलताणी, गोरधनदास मोटवाणी, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर के सोभराज विधाणी, माला टेवाणी, कमला विधाणी, अनिल आसनाणी, सुभाष टहिल्याणी, महादेवमल थदाणी, अशोक हरीरामाणी, दिलीप लालवाणी, विनोद आसनाणी, लक्ष्मणदास टहिल्याणी, संदीप माखीजाणी, देवीदास साजनाणी,कचंन हरवाणी, मोना खेमाणी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।