अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज जिला मुख्यालय पर अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग लेकर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करवाऐ जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के बाद देथा ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना महामारी के कारण कार्यों में व्यवधान आया है जिन्हें अब पुनः प्रारंभ किए जाने के पश्चात गति प्रदान कर निर्धारित समय में पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे।
अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पालबीचला सड़क को बनाए जाने, आनासागर सर्क्युलर रोड की चैड़ाई बढ़ाने के साथ साथ अजमेर नगर निगम के नये भवन के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा के साथ साथ नए कलेक्ट्रेट भवन का स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित हुआ।
देथा ने स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित नए कार्यों का अनुमोदन भी किया जिसमें सात करोड़ रुपये की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन व थ्री डी प्रोजेक्शन शो, चार करोड़ से डिजिटल लाइब्रेरी, तीन करोड़ सर्किट हाउस के विकास, ढाई करोड़ पटेल मैदान में एलाइड फैसेलिटी, सवा करोड़ विद्युत शवदाहगृह के अलावा पंद्रह करोड़ रुपए से गौरव पथ निर्माण की अनुमति दी गई।
बैठक में स्मार्ट सिटी के पैसे को यस बैंक से निकालकर राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा कराने की भी बात की गई। इसके अलावा अजमेर शहर की सीवरेज व्यवस्था में अधिकतम आबादी के घरों को जोड़ने पर जोर दिया गया। साथ ही एलीवेटेड रोड तथा तीन आरओबी का कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ साथ शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।