अजमेर। देश की आजादी के 75वें वर्ष पर स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा प्लेस मेकिंग मैराथन के तहत राजस्थान के अजमेर में 75 घंटे के भीतर ही महावीर सर्किल के ट्रैफिक जंक्शन को बेहतर बनाने के लिए सुभाष उद्यान के दरवाजे को तोड़कर सफलतापूर्वक सड़क को चौड़ा करने का काम कर लिया गया।
अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने क्षेत्र का दौरा करे बाद आज पत्रकारों को बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अजमेर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग एवं टाटा पावर ने संयुक्त प्रयास कर रविवार सुबह नौ बजे शुरू किया कार्य आज बुधवार बारह बजे से पहले करीब 74 घंटे में ही दिन रात लगातार काम कर पूरा कर लिया।
सुभाष उद्यान के बाहर की सड़क को तीन मीटर से बढ़ाकर साढ़े सात मीटर करके ट्रैफिक की बाधा को दूर किया। कार्य पूर्ण होने के बाद कलेक्टर के साथ महापौर बृजलता हाडा, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा सहित विभिन्न अधिकारियों ने कार्य का अवलोकन कर निर्माण श्रमिकों की प्रशंसा की जिन्होंने लगातार काम कर इस चौराहे को नया रुप दिया।