अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जिले में एक नये नवाचार के तहत सभी थानों पर परिवादियों की शिकायतों को प्रतिदिन नियमित डेढ़ घंटे सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने थाने में दोपहर बारह से डेढ़ बजे तक स्वयं उपस्थित रहकर थाने पर आने वाले परिवादी, शिकायतकर्ता, आगंतुक की सुनवाई करेंगे तथा प्राप्त शिकायत पर कानूनी कार्यवाही के जरिए त्वरित राहत का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
उन्होंने 14 नवंबर से उक्त शिकायतों के लिए एक प्रथक रजिस्टर संधारण करने का निर्देश दिया है जिसमें पंजीकृत विवरण की सूचना प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।
आदेशों में इस सुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर काम करने के निर्देश हैं और बारह से डेढ़ के बीच संबंधित थाना अधिकारी कहीं नहीं जाएंगे और थाने पर रहकर ही आगंतुक परिवादी की शिकायत लेकर उसका रजिस्टर में इंद्रराज करेंगे तथा अगले दिन प्रातः ही पुलिस अधीक्षक को सूचित करेंगे।