अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित रेलवे के प्राचीनतम लोको कारखाने में 14 नवंबर सोमवार को एक भाप प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर रेल कारखाना समूह की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में 1873 में निर्मित भाप इंजन का लाइव प्रदर्शन, 150 वर्ष से अधिक पुराने अजमेर कारखाने की फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को रेलवे कारखाने से संबंधित विशिष्ट जानकारी, लाइव डेमो तथा फोटोग्राफी के माध्यम से देना है।
प्रदर्शनी में 1873 में शंटिंग के लिए भारत में प्रथम आयातित मीटर गेज शंटिंग इंजन है। इसे लोको लोअर गंगा कैनाल के निर्माण कार्य में लिया गया और इंडियन स्टेट रेलवे द्वारा सन 1879 में राजपूताना स्टेट रेलवे को सौंपा गया। सन 1985 में यह अजमेर स्थित लोको कैरिज एंड वैगन विभाग की संपत्ति बना और सौ वर्ष तक शंटिंग का कार्य किया।
प्रदर्शनी का मकसद ऐसी ही कई महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियां लाइव डेमो के जरिए आमजन तक पहुंचाना है। प्रदर्शनी सुबह ग्यारह से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी और प्रवेश निशुल्क रहेगा।