अजमेर। राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में अजमेर को नए अत्याधुनिक आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की सौगात मिलने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने 27 हैक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है।
जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के अथक प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुशंसा पर महाविद्यालय प्रबंधन को भूमि आवंटित कर दी गई है।
यह आने वाले समय में प्रदेश का अनोखा अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज होगा जहां 250 सीटों के लिए व्यवस्था तय की गई है। उन्होंने बताया कि इस नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुरूप होगा।