अजमेर। स्मार्ट सिटी अजमेर में मंगलवार को बेकाबू हुई यातायात व्यवस्था ने शहर के वांशिदों का हाल बेहाल कर दिया। सुबह 11 बजे से अपराहन दो बजे तक शहर की हर सडक पर जाम के से हालात रहे।
विभिन्न स्कूलों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पीआरओ परीक्षार्थियों के आने से पैदल चलने वालों की संख्या में इजाफा हो गया। आलम यह था कि अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर ट्रेफिक संभालने में आधा दर्जन सिपाही डटे थे।
स्टेशनरोड, मदारगेट, पृथ्वीराज मार्ग, आगरागेट चौराहे, कचहरी रोड पर एलीवेटेड रोड के चलते पहले ही हालात खराब रहते हैं लेकिन पूर्वाहन बाद से कलेक्ट्रेट पर भी जाम के हालात हो गए। ट्रेफिक को पुलिस लाइन, सिविल लाइन की तरफ डायवर्ट करना पडा। कोर्ट परिसर में वकीलो के दो गुटों में परस्पर विवाद के बाद जयपुर रोड पर जाम लगा दिए जाने से रोडवेज बसों का आवागम भी प्रभावित हुआ।