अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी में आज देशी शराब से भरा एक ट्रक के पलट जाने से बड़ी मात्रा में सरकारी सप्लाई की शराब का नुकसान हो गया तथा चालक घायल हो गया है।
केकड़ी स्थित आबकारी पुलिस के थानाप्रभारी शिवरा मीणा ने बताया कि यह जयपुर से शाहपुरा के लिए गोदाम से रवाना हुआ था। अजमेर जिले के केकड़ी से गुजर रहे जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास के बघेरा क्षेत्र में सामने एक गाय आ जाने से डिवाइडर से टकराने के दौरान पलट गया। जिससे ट्रक में रखी 850 देशी शरब की पेटियां बिखर कर सड़क पर आ गई।
घटना की सूचना पर संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। मीणा ने बताया कि सरकारी शराब सप्लाई के चलते जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जयमन के निर्देशानुसार पंचनामा तैयार कर बचे माल को दूसरे वाहन में भरवाकर यथा स्थान पहुंचाने की कार्यवाही की जाएगी।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम दुर्घटना और क्षति हुई शराब के आकलन में जुटी है।
यह भी पढें
अजमेर : शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3127 पहुंची, पांच की मौत
श्रीगंगानगर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप
चूरू में एनआरआई की पत्नी का पीहर में अपहरण कर गैंगरेप
अजमेर : केकडी में शराब से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
अजमेर : घर में घुसकर चोरी करने वाले दो युवक अरेस्ट
लॉकडाउन के कारण अजमेर में फंसे श्रमिक, पर्यटक और तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे
श्रीगंगानगर : नाबालिग भतीजी से रेप के आरोप में चाचा अरेस्ट
हनुमानगढ में युवक का शव मकान में बने कुंड में मिला
इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रुम’ ग्रुप बनाकर गंदी बात, युवक अरेस्ट
बॉल पर लगाने को लार की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है वैक्स