अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस ने कार लूटने के आरोपियों को कड़ी मशक्कत से महज दो घंटे में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सीकर के थाना खण्डेला निवासी प्रभुलाल सैनी ने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी टैकसी को लूट ले गए।
आरोपी अजमेर में वारदात कर पुष्कर पहुंचे जहां बाजार में अंधाधुंध तरीके से वाहन चलाकर अफरातफरी व दहशत पैदा कर दी। स्वयं भी कार सहित पुष्कर सरोवर के एक घाट पर गिरते बचे।
इस सूचना पर पुष्कर थानापुलिस कार लूटेरों के पीछे लग गई और पीछे से क्रिश्चियन गंज थानापुलिस भी पहुंची। संयुक्त कार्वाई में दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को कार सहित दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक विश्नोई निवासी थाना गच्छीपुरा (नागौर) तथा डीजेल थेमो नेपाली निवासी गांव सेहमा तहसील बोचा, कोहिमा (नागालैंड) है। दोनों ही आदतन नशेड़ी हैं। इनमें अभिषेक आपराधिक प्रवृत्ति का है जबकि डीजेल थेमो के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामलें की पड़ताल में जुटी है।