अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की पीसांगन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस की सीआईडी (सीबी) की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अखेपुरा में एक कार को रोका जिसके डैशबोर्ड में पीछे की ओर छुपाकर तस्कर अफीम ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में मसूदा निवासी भोपाल रैबारी तथा कानपुरा निवासी शिव रैबारी को गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली।
खास बात यह है कि महामारी लॉकडाउन के दौरान सख्ती के चलते कार पर बिजली विभाग का पास लगा रखा था ताकि पुलिस रोक न सके। तस्कर अफीम को नागौर ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सीआईडी के उच्च पदस्थ अधिकारियों के निर्देश पर सीआईडी विंग के डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह के निर्देश पर पीसांगन थाना पुलिस ने उक्त कार्यवाही की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज