Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer : two real sisters files complaint against father over sexual assault-यौन उत्पीडन से तंग आई नाबालिग बेटियों ने खोली सौतेले पिता की पोल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer यौन उत्पीडन से तंग आई नाबालिग बेटियों ने खोली सौतेले पिता की पोल

यौन उत्पीडन से तंग आई नाबालिग बेटियों ने खोली सौतेले पिता की पोल

0
यौन उत्पीडन से तंग आई नाबालिग बेटियों ने खोली सौतेले पिता की पोल

अजमेर। शराबी पिता की गंदी हरकतों ने आखिरकार अपनी ही दो नाबालिग बेटियों की नजरों से गिरा दिया। बेटियों ने पिता के खिलाफ ही आवाज बुलंद की ओर मामला पुलिस की चौखट पर पहुंचा तो पिता की हैवानियत का राजफाश हुआ।

मोमिन मोहल्ला सरवाड निवासी स्कूल में पढने वाली दो नाबालिग बहनों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप कंवर को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि मस्जिद के पीछे लाला का मकान सरवाड निवासी उनके सौतेले शाहिद पुत्र अब्बास शराबी किस्म का व्यक्ति है। हमारी मां पर ही परिवार चलाने की जिम्मेदारी थी जो फ्रूट का ठेला लगाकर खर्चा चलाती आ रही है। मां सुबह 7 बजे घर से निकल जाती और शाम को 7 बजे बाद घर आती।

इस दौरान पिता शराब पीकर नशे की हालत में हमारे साथ अभद्र व्यवहार करता। वह हमारे गुप्तांगों व चेहरे पर हाथ लगाता। अपना प्राइवेट पार्ट जबरन हमारे हाथों में थमाता। हमारा यौन उत्पीडन करता। साथ ही यह भी कहता कि अभी तो यह सब मैं तुम्हारे साथ कर रहा हूं, अपने दोस्तों को लेकर भी आउंगा वे भी ऐसा ही करेंगे। बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता।

पिता की हरकतों से तंग आकर आखिरकार हमने मां को सारी बात बता दी। इसके बाद मांग ने पिता को घर से निकाल दिया। इसके बावजूद 20 जून को शाम करीब 8 बजे के आस पास जब हम दोनों बहने बाजार से सब्जी लेकर घर आ रही थीं तो रास्ते में पिता ने हमें रोका और हमारी छाती पर हाथ फेरा तथा गुप्तांगों में हाथ डालने लगा। इससे घबराकर वहां से भागीं तथा मां को बताया।

मां ने 25 जून को इस बात की शिकायत सरवाड थाने में दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। थाने वालों ने कहा कि यह तुम्हारे घर का मामला है, आपस में सुलझा लो हमें क्यों परेशान करते हो। दोनों नाबालिग बहनों ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनके पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।