Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर उर्स 2023 : रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनें - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर उर्स 2023 : रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनें

अजमेर उर्स 2023 : रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनें

0
अजमेर उर्स 2023 : रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनें

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए मदार-बान्द्रा टर्मिनस-मदार (01 ट्रिप) व दौराई (अजमेर)-बान्द्रा टर्मिनस-दौराई (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार मदार-बान्द्रा टर्मिनस-मदार उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) गाडी संख्या 09657 आगामी 27.01.23 शुक्रवार को मदार से 23.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 17.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, बान्द्रा टर्मिनस-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 जनवरी शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 19.25 बजे रवाना होकर रविवार को 14.20 बजे मदार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह दौराई (अजमेर)-बान्द्रा टर्मिनस-दौराई (अजमेर) उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 09659 आगामी 28 जनवरी शनिवार को दौराई से 20.05 बजे रवाना होकर रविवार को 13.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09660, बान्द्रा टर्मिनस-दौराई (अजमेर) उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29 जनवरी रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 15.45 बजे रवाना होकर सोमवार को 12.00 बजे दौराई पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जबलपुर-अजमेर-जबलपुर के कोच की संरचना में परिवर्तन

जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी डिब्बा लगेगा। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।

गाडी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में जबलपुर से दिनांक 28.03.23 से एवं अजमेर से दिनांक 29.03.23 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।

परिवर्तन के पश्चात् इस रेल सेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होंगे।