अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बरेली-अजमेर (01 ट्रिप) व मदार-भोपाल-मदार (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 09653 अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27.01.23 शुक्रवार को अजमेर से 18.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 09.00 बजे बरेली पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09654 बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.01.23 शनिवार को बरेली से 12.00 बजे रवाना होकर रविवार को 02.50 बजे अजमेर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली व मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. मदार-भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 09651 मदार-भोपाल उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.01.23 रविवार को मदार से 06.25 बजे रवाना होकर 20.20 बजे भोपाल पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09652 भोपाल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.01.23 रविवार को भोपाल से 21.05 बजे रवाना होकर सोमवार को 12.35 बजे मदार पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद ट्रेन का सोमेसर स्टेशन पर ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा का दिनांक 13.01.23 से सोमेसर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.01.23 से सोमेसर स्टेशन पर 17.10 बजे आगमन एवं 17.12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.01.23 से सोमेसर स्टेशन पर 08.16 बजे आगमन एवं 08.18 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट : उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।