अजमेर। राजस्थान के अजमेर में गगवाना हाईवे पर गुरुवार शाम एक स्कार्पियों गाड़ी से कुचल कर पैदल चल रहे तीन जायरीनों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
अजमेर में उर्स शरीफ में हाजिरी लगाने जयपुर के आसपास के क्षेत्रों के 20 लोगों का जत्था रवाना हुआ था। आज दोपहर किशनगढ़ से अजमेर की ओर जब यह जत्था चल रहा था तो गगवाना गेगल राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में चलाया जा रहा है।
घटना की सूचना पर अतिरिक्त कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ अस्पताल पहुंचे और घटना के हालातों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है तथा सरकारी नियमानुसार मृतकों को एक एक लाख रुपए तथा घायल को बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है।
पैदल जत्थे में शामिल जयपुर निवासी मोहम्मद कलीम ने भी तीन लोगों के दुर्घटना में मरने की पुष्टि की है। इनके नाम मोहम्मद साहिल, मोहम्मद मोईन तथा मोहम्मद मुन्ना बताए जा रहे हैं। इस हादसे में कुल तीन जायरीन मारे गए है एवं एक घायल हुआ है।