अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ के 85 फीट ऊंचे बुलंद दरवाजे पर ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें सालाना उर्स के झंडे की धार्मिक रस्म के साथ उर्स का अनौपचारिक रूप से आगाज हो गया। झंडे की रस्म भीलवाड़ा से आए गौरी परिवार के पोते फखरुद्दीन ने निभाई। इस मौके पर खादिमों व अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा।
शाम को अस्र की नमाज के बाद दरगाह कमेटी के गरीब नवाज गेस्ट हाउस से गौरी परिवार झंडा एवं चादर लेकर आस्ताना शरीफ में पेश हुए। उसके बाद गेस्टहाउस से झंडे का जुलूस पूरी शानौ शौकत के साथ शुरू हुआ जो फूलगली, निजामगेट होता हुआ दरगाह परिसर में पहुंचा।
इससे पहले जुलूस के दौरान झंडा चूमने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरगाह के इर्द गिर्द हजूरों, मकानों, होटलों पर स्थानीय मुस्लिम बिरादरी के महिला पुरुष, जायरीन आदि छतों पर झंडे की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े।
प्रशासनिक पाबंदी के बावजूद बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के जवानों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। झंडे का जुलूस जब बुलंद दरवाजे पहुंचा तो दरगाह में शादियाने बजाए गए और बड़े पीर साहब की पहाड़ी से 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान अकीदतमंदों के हाथ अल्लाह से दुआ मांगते हुए ऊपर उठ गए।
उर्स की शुरुआत के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ रोशनी से सराबोर है और मेला क्षेत्र में अभी से अतिरिक्त रौनक नजर आ रही है। अब जबकि उर्स का झंडा चढ़ चुका है और अनौपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है। सभी को रजब माह के चांद का इंतजार रहेगा। 24 या 25 फरवरी को चांद दिखाई देने पर उर्स की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
उधर, ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पेश की जाने वाली चादर लेने के लिए दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान दिल्ली जा रहे है। अमीन पठान ने बताया कि प्रधानमंत्री कल शाम चार बजे अपनी ओर से चादर सौंपेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं सदर अमीन पठान को दिल्ली में चादर एवं अपना संदेश सौंपेंगे और कल ही यह तय होगा कि प्रधानमंत्री की चादर अजमेर में ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर किस दिन पेश की जाएगी। प्रधानमंत्री की चादर लेकर केन्द्रीय मंत्री नकवी का कार्यक्रम जल्दी तय होगा।
उर्स मेले का मोबाइल एप लांच
अजमेर के ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स के मौके पर अजमेर जिला प्रशासन जायरीनों की मदद के लिए मेले का मोबाईल एप ‘उर्स 20-20’ लांच किया है। मोबाईल एप में मेले से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी जिससे सभी लोग लाभान्वित हो सकेंगे। बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए एप बहुत ही उपयोगी रहेगा।