Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर उर्स : रेलवे को टिकट बुकिंग व टिकट चेकिंग से कुल 40 लाख की आय - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर उर्स : रेलवे को टिकट बुकिंग व टिकट चेकिंग से कुल 40 लाख की आय

अजमेर उर्स : रेलवे को टिकट बुकिंग व टिकट चेकिंग से कुल 40 लाख की आय

0
अजमेर उर्स : रेलवे को टिकट बुकिंग व टिकट चेकिंग से कुल 40 लाख की आय

अजमेर। अजमेर शरीफ में चल रहे उर्स मेले के दौरान अजमेर मंडल रेल प्रशासन की ओर से जायरीन की सुविधा के लिए विभिन्न समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अंतर्गत अतिरिक्त टिकट काउंटर भी लगाए गए हैं।

रविवार को एक दिन में 20 हजार से अधिक आरक्षित व अनारक्षित यात्री बुक किए गए जिससे कुल 37 लाख रुपए की आय अर्जित की गई। इसी प्रकार टिकट चेकिंग के अंतर्गत कुल 450 बिना टिकट के मामले पकड़े गए जिससे लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की आय अर्जित की गई। सामान्य दिनों में यह आंकड़ा 8 हजार टिकट और लगभग 9 लाख की आय का होता है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देशानुसार उर्स की व्यवस्थों को सुनिश्चित करने के लिए मेला अधिकारी जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारिओं व कर्मचारियों को नामित किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर विशेष निगरानी रखे रहे हुए हैं ताकि अजमेर आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अजमेर स्टेशन पर उर्स के दौरान जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उनमें देशभर के विभिन्न स्टेशनों के लिए उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन, बुकिंग कार्यालय में अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, आरक्षण कार्यालय में अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गए हैं। पर्याप्त संख्या में टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ स्टाफ की तैनाती, सफाई की समुचित व्यवस्था, लगातार ट्रेन मूवमेंट की उद्घोषणा, प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में सीसीटीवी मय केमरा, शुद्ध पेयजल, 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एंबुलेंस, डॉक्टर व स्टाफ उपलब्ध कराया गया है।