अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के ब्यावर रोड स्थित दौराई सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों ने पुलिस सख्ती के विरोध में आज से मंडी को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है जिसके चलते लॉकडाउन के बीच अजमेर शहर में सब्जियों एवं फलों की आपूर्ति का संकट पैदा हो गया है।
मंडी एसोसिएशन से जुड़े सब्जी व्यवसायी राजकुमार तुलसियानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण उपजे हालातों के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ था कि थोक की मंडी समयानुसार खोली जाएगी ताकि शहर की जनता को घरों में रहते सब्जी एवं फलों की परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि मंडी नियमित खोली जा रही है, लेकिन आज मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा यहां से खरीद कर बेचने के लिए ले जाई जाने वाली सब्जी का परिवहन करने के चलते बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गई जिस पर पुलिस ने मंडी के थोक विक्रेताओं को पाबंद किया।
उन्होंने बताया कि थोक विक्रेता नियमों की पालना और प्रशासन के सहयोग के लिए सदैव तैयार है लेकिन जब पुलिस की सख्ती के चलते खरीददारों को ही मंडी में नहीं आने दिया जाएगा तो वे माल का क्या करेंगे। इसी के दृष्टिगत आज से मंडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।