अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मदनगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिलें चोरी करने के आरोप में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए 50-55 वारदातों का खुलासा करने के साथ 34 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि इन वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान मुखबिर की सूचना पर चलाया जिसके जरिए एक नाबालिग से चोरी की मोटरसाईकल बरामद किए जाने पर मुख्य आरोपियों से 34 मोटरसाईकिलें बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में हिम्मतसिंह राजपूत निवासी सराना थाना जिला अजमेर, दिनेश नायक निवासी बगडी थाना जिला पाली, कालू ढोली निवासी भिनाय थाना जिला अजमेर है जबकि नाबालिग को अनिरूद्ध किया है।
निरुद्ध बालक ने उक्त मोटरसाईकिलो की चोरी मदनगंज हाउसिंग बोर्ड, पुराना बस स्टेण्ड, मार्बल मण्डी, चमडाघर, राजारेडी, खोडा गणेश रोड, यज्ञनारायण अस्पताल के सामने मकराना रोड बैंक ऑफ बडौदा के सामने. पर्यावरण रोड मार्बल एरिया हरमाड़ा रोड, पुराना शहर सरवाड़ी गेट रिको एरिया किशनगढ़, विजयनगर, ब्यावर, आदर्शनगर अजमेर, जयपुर मुहाना मण्डी आदि जगहों से चोरी करना बताया। निरुद्ध बालक ने पूछताछ के दौरान मोटरसाईकिलों के अलावा कुछ अन्य मोटरसाईकिल चोरिया करना बताया है जिन्हें चिन्हित किया जाकर अनुसंधान के साथ बरामद करना शेष है।