अजमेर। अजमेर व्यापार महासभा ने बीजेपी के संकल्प पत्र में व्यापार जगत के लिए अनेकों राहत की घोषणाओं का स्वागत करते हुए लोकसभा चुनाव में समर्थन का ऐलान किया है।
व्यापार जगत ने मंगलवार एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी का 8 अप्रेल को जारी एनडीए के घोषणा पत्र में व्यापारी वर्ग का ध्यान रखा गया है। छह करोड़ नागरिकों जिसमें भारी तादाद में व्यापारी वर्ग है की सलाह को भी शुमार करते पूरा महत्व दिया है। यह संकल्प पत्र अब तक का ऐतिहासिक संकल्प पत्र है जिसमें भारत के व्यापार जगत के लिए अनेकों प्रावधान किए गए हैं तथा यह भारत को विश्व की प्रमुख तीन अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की दिशा में कारगार सिद्ध होंगे।
अजमेर व्यापार महासभा के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि लम्बे समय से व्यापारी वर्ग यह मांग करता रहा है कि देश के व्यापार जगत में आ रही समस्याओं, बाधाओं के त्वरित समाधान तथा व्यापार जगत में श्रेष्ठ व नई सम्भावनाओं को साकार करने के लिए देश में राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन हो। यह मांग देश का व्यापारी वर्ग लगभग सभी राजनीतिक दलों से करता रहा है, भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार इसे अपने संकल्प पत्र (मैनिफेस्टों) में शामिल किया है।
हमारे देश में छोटे व्यापारी जो कि जीवन भर प्रतिस्पर्धात्मक रूप से संघर्षरत रहते हैं तथा बुजूर्गावस्था में उसके जीवन यापन का कोई स्थाई समाधान नहीं होता। इस स्थिति में 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छोटे व्यापारी को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने का कदम व्यापार जगत में एक बड़ा राहत का निर्णय है। इससे पूर्व केन्द्र सरकार पूर्व में भी छोटे व्यापारियों को जीएसटी में 40 लाख तक की सीमा को मुक्त करके राहत दे चुकी।
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तुलसी सोनी ने बोला कि जीएसटी के तहत पंजीकृत छोटे व्यापारियों को राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन कर 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कराने तथा खुदरा कारोबार की वृद्धि के लिए राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति की घोषणा व्यापार जगत के लिए सम्बल सिद्ध होगी। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेेडिट कार्ड बनाने की घोषणा (संकल्प) भी छोटे मंझले व्यापारियों के लिए व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
लघु उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र लोढा ने कहा कि युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढाने के लिए 50 लाख तक के कोलेटरल मुक्त ऋण की योजना लाएंगे इसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा पुरूषों को 25 प्रतिशत की गांरटी सुनिश्चित की जाएगी। व्यापार में नई सम्भावनाओं के लिए शहरी निकायों पर 100 ईनोवेशन जोन तैयार होंगे यह व्यापार के प्रति सभी वर्गाे को प्रोत्साहित करने वाला हैं।
नए स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए 20 हजार करोड़ रूपए के सीड़ स्टार्टअप फंड की स्थापना से व्यापार जगत का आधार बढेगा। अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने के लिए नई स्कैनिंग प्रोद्यौगिकी को अपना कर अंर्तराष्ट्रीय व्यापार को सुगगम बनाने से भारत के व्यापारियों को अन्तर्राष्ट्रीय पटल उपलब्ध होगा। मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ लोगों तक लाभ पहुंचाने के लक्ष्य से बेरोजगार युवाओं को नए व्यापार का अवसर मिलेगा।
लघु उद्योग संघ के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा सुक्ष्म, मध्यम, लघु उद्योगों के सरलीकरण के लिए एकल खिड़की प्रणाली से विविध विभागों में धक्के खाने की समस्याओं से निजात मिलेगी।
अजमेर व्यापार महासभा की और से भाजपा के ऐतिहासिक संकल्प पत्र में व्यापार जगत के लिए अनेकों राहत की घोषणाओं का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्थन की घोषणा की।
आगरा गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश तंबोली, कोटडा व्यापारी एसोसिएशन के जितेंद्र मित्तल, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के बालेस गोहिल प्रेस वार्ता में उपस्थित थे।