अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाने में पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती करने और धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग करने का मामला अलवरगेट थाने में एक महिला ने दर्ज कराया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने आज बताया कि एक युवक ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और अजमेर की एक महिला से दोस्ती कर ली। पिछले दिनों उक्त युवक ने महिला को धमकी देते हुए उससे पचास हजार रुपए की मांग की। इस पर उक्त महिला ने कल शाम पुलिस को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गर्ग का नाम आने के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है, जांच के दौरान उन्हें संबंधित युवक के अहम सुराग हासिल हो गए हैं और जल्द ही युवक पकड़ में आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला अजमेर की ही है और चार महीने से युवक के साथ फेसबुक पर संपर्क में थी, लेकिन पचास हजार रुपए की मांग और धमकी से उसे फर्जी व्यक्ति के होने का एहसास हुआ तब जाकर उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।