अजमेर/नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा और आपत्तिजनक ई-मेल भेजने के आरोप में अजमेर के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई इतनी गुपचुप रही कि अजमेर पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष सारस्वत (36) के रूप में हुई है और वह राजस्थान के अजमेर लोहाखान का रहने वाला है। मनीष इंजीनियरिंग स्नातक है और पुलिस ने केजरीवाल को धमकी भरे ई-मेल के बारे में शिकायत मिलने के बाद उसका पता लगाया गया।
आरोपी ने उनके आधिकारिक ई-मेल एकाउंट पर धमकी भर मेल भेजा है। आरोपी सूचना और प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह बेरोजगार है। पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप बरामद किया है जिसे उसने ई-मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया था। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार भी है और किसी से मदद चाहता है। उसने केजरीवाल को धमकी क्यों दी, इसका पता उससे पूछताछ में ही लग पाएगा।